चाइनीज वायरस का कहर दुनियाभर पर टूट रहा है इससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं है रोज नए नए नाम सामने आ रहे हैं जिससे लोग भी भौचके है।
नया ताजा मामला जो सामने आया है वो है सिंगर रानू मंडल जोकि भीलवाड़ा से एक शो करके आई है उन्हें सरकार ने होम कोरेंटिन में रहने की सलाह दी है ताकि बीमारी के कोई लक्षण होने पर वह सरकार को बता सके।
रानू मंडल का कहना है कि उसे 3 दिन से नींद नहीं आई है सरकार उसे रेलवे स्टेशन पर सोने के लिए थोड़ी सी जगह दे दे ताकि वह नींद पूरी कर सके।
कनिका कपूर जोकि छोटी मोटी गायिका है रानू मंडल सरकार को कहां जब वह कनिका कपूर जैसी गायिका की बातें मान सकते हैं तो सुपरस्टार दुनिया की जानी-मानी गायिका रानू मंडल की बात क्यों नहीं मान सकते अगर वह मेरी बात नहीं मानेगी तो मेरे प्रशंसक रोड जाम करेंगे ये सरकार को मेरी आखरी चेतावनी है।