भारतीय कोच रवि शास्त्री की सालाना सैलरी 8 करोड़ से बढ़कर 10 करोड़ कर दी गयी है। सूत्रों की माने तो BCCI ने यह फ़ैसला इसलिए लिया क्यूँकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उन्हें ऐसा करने को कहा था।
हालाँकि सैलरी बढ़ने से केवल शास्त्री का नहीं भारत के अर्थशास्त्र का भी फ़ायदा हुआ है। उनकी सैलरी में अचानक से दो करोड़ की बढ़ोतरी के कारण दारू की सेल में 60% बढ़ोतरी हुई है। जिसका सीधा टैक्स सरकार की जेब में जाता है। सैलरी बढ़ते ही रवि ने अपनी दारू की खपत भी पाँच गुना बढ़ा दी जिसके कारण ठेके वालों की सेल्स पाँच गुना हो गयी और भारत के इकॉनमी में भी 0.034 % का चढ़ाव देखा गया।
BCCI के इस फ़ैसले से केवल रवि शास्त्री, ठेकेवालो और इकॉनमी का ही फ़ायदा नहीं हुआ है। सुनने में आ रहा है अब भारतीय सलामी बल्लेबाज़ KL राहुल को भी रवि शास्त्री की स्पेशल कोचिंग का ज़्यादा समय मिलेगा जिस से अपने आप ही उनकी टीम में जगह पक्की हो जाएगी।
अब देखना यह है कि BCCI के इस फ़ैसले से टीम की पर्फ़ॉर्मन्स पर क्या असर होता है।