सोमवार को रविश कुमार ने पागलपन की सभी हद्दें पार कर दी। जब उन्होंने भारत की 80 लाख टीकाकरण की तुलना पोलियो की दो बूँद से कर दी। इसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
लेकिन रविश मानने वालों में से कहाँ है, उन्होंने फ़ेसबुक पे फिर एक पोस्ट लिख डाली जिसमें कहा “मैं भक्तों और उनके आकाओ से डरने वालों में से नहीं हूँ, मैं जानता हूँ पोलियो और वैक्सीन की कोई तुलना नहीं। लेकिन अगर ऐसी बात है तो सरकार कोविशिल्ड की भी दो-दो बूँद लोगों के मुँह में डालें। इस से असर वही होगा और समय भी बचेगा”। इसके बाद लोगों ने उन्हें और भला-बुरा कहा लेकिन रविश ने पोस्ट हटाने का नाम तक नहीं लिया।
गौर करने वाली बात यह है कि रविश की इस पोस्ट से अभिसार समेत अन्य पत्रकार भी चिढ़े हुए है क्यूँकि उनका कहना है रविश ने सारी गाली खुद ही ख़ाली।