बड़ी ख़बर आ रही है, जयपुर से जहाँ आरसीबी ने राजस्थान को हराने के बाद माँग कर दी है कि आरसीबी के होम मैच भी हो बेंगलुरु से बाहर।
दरअसल, अब तक आरसीबी अपने सारे अवे मैचस जीती है और होम मैचस हारी है जिसके चलते उसने ये माँग की है।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए कोहली ने कहा “हमे लगा आरसीबी नाम पनौती है मगर असली पनौती तो बेंगलुरु स्टेडियम है”।
फिलहाल, आरसीबी अपने होम मैच के प्रैक्टिस के लिए बेंगलुरु से बाहर जा रही है।