बड़ी ख़बर आ रही है जयपुर से जहाँ आज दिल्ली ने पंजाब को हरा दिया तो प्ले ऑफ में पहुँच चुकी आरसीबी को फिर एक बार कैलकुलेटर निकालना पड़ गया।
आरसीबी को टॉप में आने के लिए सीएसके को गुजरात को हराना पड़ेगा और मुंबई इंडियंस को पंजाब को, जिसके लिए आरसीबी फैन्स सीएसके और मुंबई की जर्सी ख़रीद रहे हैं।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए सीएसके कैप्टेन धोनी ने कहा “तुम्हारे प्ले ऑफ में पहुंचने से ज़्यादा तो हमारी हार के चर्चे हैं”।