बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहाँ आज 18 मई को गुजरात ने दिल्ली को हराकर आरसीबी को प्ले ऑफ में पहुंचा दिया तो आरसीबी ने माँग कर दी कि ipl फाइनल 18 जून को हो।
दरअसल, पिछले साल भी आरसीबी 18 मई को ही प्ले ऑफ में पहुंची थी और कोहली की जर्सी नंबर भी 18 है और ये ipl सीजन भी 18 है जिसके चलते आरसीबी का मानना है कि अगर फाइनल 18 को हो तो आरसीबी का आईपीएल जीतने का सपना पूरा हो सकता है।
फॉक्सी से बात करते हुए आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली ने कहा “7 थाला फॉर ए रीज़न हो सकता है तो 18 आरसीबी फॉर ए सीजन क्यों नहीं?”।
फिलहाल, आईपीएल आरसीबी को ट्रॉफी से दूर रखने के लिए MI के प्ले ऑफ में क्वालीफाई होने के इंतज़ार कर रही है।




