बड़ी खबर आ रही है चिन्नास्वामी से जहाँ आज आउट होने के बाद कोहली ने फिर पिच में खड़े हो कर घंटे भर रिएक्शन दिया जिसके चलते आरसीबी पर स्लो ओवर पेनल्टी लग गई।
दरअसल, दो मैच जीतने के बाद आरसीबी अपने फॉर्म में वापिस लौट आई और कोहली मात्र सात रन बना कर रिएक्शन देने लगे, जिसके बाद अंपायर ने उन्हें जाने के लिए कहा।
फॉक्सी से बात करते हुए कोहली ने कहा “मैं जानबूझ कर नए यंग बॉलर की बॉल पर आउट हुआ ताकि उसका हौसला बढ़ सके”।
फिलहाल, आरसीबी टेबल टॉप में बने रहने के लिए आईपीएल को यहीं ख़त्म करने की माँग कर रही है।