बड़ी ख़बर आ रही है अहमदाबाद से जहाँ आज फिर एलएसजी ने गुजरात को हरा दिया जिसके बाद आरसीबी ने तय किया कि वो प्ले ऑफ में गुजरात के ख़िलाफ़ एलएसजी की जर्सी पहन कर खेलेगी।
दरअसल, एलएसजी इस बार प्ले ऑफ से बाहर हो गई मगर उसने दोनों बार गुजरात को हरा दिया जिसके चलते आरसीबी को गुजरात के हारने का तारीका मिल गया- एलएसजी की जर्सी और विकेट लेने के बाद साइन का इशारा।
फॉक्सी से बात करते हुए “आरसीबी के खिलाड़ी कोहली ने कहा – ई साला जर्सी आने दे“।
फिलहाल, एलएसजी ओनर टीम जर्सी 27 करोड़ में बेचकर अपना नुक़सान की भरपाई करने का प्लान कर रहे हैं।