करोना महामारी ने बिना किसी भेदभाव के लोगों को अपने संक्रमण में लिया है ऐसे में जहाँ एक तरफ़ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन करोना से संक्रमित हुए वहीं दूसरी तरफ़ रेखा के सिक्यरिटी गार्ड भी खुद को करोना संक्रमण से नही बचा पाए।
दोनो ही खबर आने के बाद बॉलीवुड में अफ़वाहों का बाज़ार गर्म हो गया और मीडिया पहुँच गयी और लेने लगी कई बड़े कलाकारों के बयान। इन सभी कलाकारों में जया बच्चन जी का बयान सबसे अधिक विवादास्पद रहा। जया बच्चन ने कहा “वैसे तो ये दोनो ही खबरों में कोई सम्बंध नही है मगर मैंने आज तक रेखा के सिक्यरिटी गार्ड और अमिताभ बच्चन जी को एक साथ नहीं देखा। और कुछ लोग कहते हैं कि दोनो एक जैसे दिखते हैं, मगर दुनिया में हर शक्ल के लगभग सात लोग होते हैं”
हालाँकि जया बच्चन ने अपने बयान से अमिताभ जी पर कोई आरोप नही लगाया मगर रेखा-अमिताभ की कहानी को एक चिंगारी ज़रूर दे दी।