बड़ी खबर आ रही है मैनचेस्टर से जहाँ आज चौथे टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत चोट के चलते बीच मैच से बाहर हो गए तो करुण नायर ने कहा “गिव में वन मोर चांस”।
दरअसल, गिव में वन मोर चांस कर-करके कई चांस लेने के बाद भी करुण नायर कुछ प्रूव नहीं कर पाये तो उनकी जगह साईं सुदर्शन को दिया गया जिसने अच्छा परफॉर्म करके करुण नायर के एक और चांस पर पानी फेर दिया और फॉर जब ऋषभ पंत को चोट लगी तो करुण नायर को फिर एक और चांस की उम्मीद मिल गई।
फॉक्सी से बात करते हुए करुण नायर ने फॉक्सी संवाददाता से ही एक और चांस माँग लिया।
फ़िलहाल, धोनी को ट्रिब्यूट देने के लिए आज का मैच सात ओवर पहले ही ख़त्म कर दिया गया है, क्योंकि थाला फॉर ए रीज़न।