रोहित फैंस ने की रोहित शर्मा स्टेडियम की मांग, बीसीसीआई ने कहा पहले रोहित को हिंदी में गालियां देकर खुद को साबित करना होगा

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच चल रही अभूतपूर्व प्रतिस्पर्धा से तो पूरी दुनिया वाकिफ है और इनसे ज़्यादा स्पर्धा तो इनके चाहने वाले फैंस में देखने को मिलती है। दोनों खिलाड़ियों की हर छोटी छोटी चीजों की तुलना दिन रात सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से हो रही होती है। बैटिंग रिकॉर्ड , दाढ़ी की खूबसूरती , पत्नी की खुबसूरती , सोशल मीडिया पर मिलने वाली पोस्ट पर लाइक्स हर चीज़ को तोला जाता है ,दोनों तरफ से जिस प्रकार से तर्क-कुतर्क या फैक्ट्स एंड फिगर्स जिस तरह से रक्खे जाते हैं इतनी मेहनत शायद चंद्रयान 2 के लिए हमारे वैज्ञानिकों को भी नहीं करनी पड़ी होगी।

वैसे आज हम इसकी चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस तुलनात्मक प्रतिस्पर्धा एक नए आयाम तक जा पहुंची है। जी हां दरअसल बात यह है कि कल जो दिल्ली में फ़िरोज़शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम किया गया उसी स्टेडियम में विराट कोहली के नाम से नवनिर्मित पवैलियन का भी अनावरण किया गया। कोहली के लिए यह पल काफी गौरवशाली होगा जिसकी गवाह उनकी पत्नी और तथाकथित चयनकर्ता अनुष्का शर्मा भी बनी। खुद रोहित शर्मा इस समारोह में टीम के साथ मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर कोहली फैंस के लिए मानो दीवाली आ गयी हो और वहीं रोहित फैंस के लिए मानो मुहर्रम। इस से आहत रोहित फैंस जो के अपने अनोखे प्रचार के लिए जाने जाते हैं उन्होंने bcci के सामने कोहली पवैलियन के जवाब में वानखेड़े स्टेडियम को रोहित शर्मा स्टेडियम बनाए जाने की मांग ट्विटर पर एक हैशटैग द्वारा कर दी। क्रिकेट ट्विटर के इतिहास में #MakeRohitIndianCaptain के बाद यह #MakeRohitSharmaStadium दूसरा बड़ा ट्रेंड साबित हुआ।

Bcci भी चौकन्नी हो गयी और तुरंत इस पर प्रतिक्रिया दे डाली ताकि यह रिफ्ट और न बढ़े। मगर जो प्रतिक्रिया आयी उसने रोहित समर्थकों को निराश किया वहीं असमंजस में डाल दिया है। BCCI ने कहा रोहित शर्मा बैटिंग या कप्तानी किसी मामले में कोहली से कम नहीं हैं मगर उनके नाम से स्टेडियम बनाने के लिए उन्हें खुद को शुद्ध हिंदी में गालियां बोलकर खुद को साबित करना होगा जैसे गालियों में कोहली ने महारथ हासिल की है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *