बड़ी खबर आ रही है वानखेड़े से जहाँ आज CSK के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा अपना नेचुरल गेम भूल गए और अच्छा खेलकर मुंबई इंडियंस को जिता दिया ।
दरअसल, अपने नेचुरल गेम के हिसाब से रोहित शर्मा को आज बस तीस रन ही बनाने थे मगर वो आउट होने भूल गए और खेलते चले गए और 76 रन बना कर मुंबई इंडियंस को जिता दिया, वहीँ CSK कप्तान धोनी ने अपनी 4 और 6 वाली इनिंग खेली और 6 बॉल में 4 रन बनाकर आउट हो गए ।
फॉक्सी से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा “मैं वो भूल नहीं था वो मैंने अपनी इस IPL सीजन की एक अच्छी इनिंग CSK के लिए बचा के रखी थी“।
फ़िलहाल, रोहित शर्मा अपना नेचुरल गेम भूले रहे इसलिए मुंबई इंडियंस ओनर्स रोहित शर्मा की डाइट से बादाम हटवा रही है।




