बड़ी खबर आ रही है वानखेड़े से जहाँ आज RCB के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा भूल गए कि वो किस टीम के इम्पैक्ट प्लेयर हैं ।
दरअसल, आज पहले खेलते हुए RCB ने 221 रन बनाये और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये रोहित शर्मा अपनी भूलने की आदत से मजबूर यही भूल गए कि वो किस टीम के इम्पैक्ट प्लेयर हैं और इतने बड़े टारगेट मिलने के बाद भी मात्र सत्रह रन बनाकर RCB को मजबूत स्तिथि में ला कर पवेलियन लौट गए ।
फॉक्सी से बात करते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा “आज बुमराह था . . तो सोचा जीत जायेंगे मगर भूल गया रोहित शर्मा भी है“।
फ़िलहाल, रोहित शर्मा भूलने की आदत छुड़ाने के लिए बादाम कहीं रख के भूल गए हैं।