बड़ी ख़बर आ रही है ओवल से जहाँ आज पाँचवे टूस्ट के तीसरे दिन आकाशदीप बैटिंग करने आए तो वो एकदम कोहली लग रहे थे और यही देख कर रोहित शर्मा भी स्टेडियम पहुँच गए।
हालाकि, जिस तरह आकाशदीप बिना डरे खेल रहे थे उससे पता चल गया की वो कोहली नहीं है। आकाशदीप को कोहली की तरह खेलता देख करुण बैर भी रोहित शर्मा जैसा खेलने लगे और मात्र 17 रन बना कर आउट हो गए। वहीं दूसरों का कैच छोढ़ने वाले जयसवाल ने अपने दो कैच छूटता देख शतक मार दिया।
फॉक्सी से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा “आकाशदीप को कोहली जैसा दिखता देख वो भूल गए थे कि वो रिटायरमेंट ले चुके हैं और स्टेडियम पहुँच गए।”
फिलहाल, रोहित को स्टेडियम में देख कोहली भी स्टेडियम पहुँच रहे हैं।