बड़ी खबर आ रही है गाबा, ऑस्ट्रेलिया से, जहां भारत की बैटिंग देखकर कप्तान रोहित शर्मा इतनी जोर-जोर से रोने लगे कि अंपायरों को लगा कि बारिश हो रही है और उन्होंने मैच बंद करवा दिया।
दरअसल, आज ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के लक्ष्य के सामने भारत के 45 रन पर ही 4 विकेट गिर गए। बल्लेबाज़ों की ऐसी खराब परफॉर्मेंस के बाद कप्तान रोहित शर्मा खुद आए, जिन्हें खुद पर पूरा यकीन था कि वो भी कुछ नहीं कर पाएंगे और एक बॉल खेलने के बाद ही फूट-फूटकर रोने लगे। जिससे पिच गीली हो गई और अंपायर्स को लगा कि बारिश हो रही है और उन्होंने मैच बंद करवा दिया।
फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो “रोहित शर्मा की गोल-मटोल कद-काठी और सफेद कपड़ों के कारण वो बिल्कुल बादल जैसे लग रहे थे, जिससे अंपायरों का बारिश का शक पूरा यकीन में बदल गया और उन्होंने मैच रोक दिया“।