दोस्तों, सैयारा मूवी में हीरोइन को भूलने की बीमारी होती है और ये फिल्म देखके आप भी विश करोगे की आपको भी ये बीमारी होती ताकि आप ये फिल्म जल्द से जल्द भूल पाते।
फिल्म को पूरी तरह से ग़रीबों की आशिकी 3 बनाने की कोशिश की गई है, लेकिन वो तो कार्तिक आर्यन पहले ही बना रहे हैं, इसलिए इसे वो भी नहीं कह सकते क्योंकि ये सच में इतनी घटिया है।
फिल्म के हीरो हैं अनन्या पांडे के कज़िन और चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे, जिससे आप उनकी एक्टिंग का अंदाज़ा तो लगा ही सकते हैं कि वो कितनी वाहियात होगी। लेकिन फिर भी PR चलवा कर इनको इतना hype किया गया है कि समझ नहीं आता — चंकी पांडे जो खुद अब तक सब्सिडी वाला सिलेंडर इस्तेमाल करते हैं, उनकी बेटी के बाद उनके भतीजे के पीछे इतना पैसा लगाया किसने?
हालांकि, फिल्म में एक जबरदस्त ट्विस्ट है — जो एंड तक आपको पता नहीं चलेगा कि फिल्म की स्टोरी खराब है, एक्टिंग खराब है या आपका मूवी टेस्ट जो आप ऐसी फिल्म देखने आ गए।
तो अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप करना चाहते हैं लेकिन हिम्मत नहीं है, तो उसे ये फिल्म दिखाने ज़रूर ले जाएँ क्योंकि उसके बाद वो खुद आपसे ब्रेकअप कर लेगी। लेकिन अगर आप ऐसा नहीं चाहते तो साथ में मिलकर बस इस फिल्म के गाने सुन लीजिए क्योंकि वो सच में अच्छे हैं।