बीते दिनों मुंबई में सलमान खान के जैसे दिखने वाले कई चेहरे इकट्ठा हुए। सब को यहां होने वाले एक मुकाबले के लिए बुलाया गया था। यह मुकाबला जज करने के लिए घूमते फिरते जब भाई खुद पहुंचे तो उन्हें भी आयोजकों ने प्रतियोगी समझा और फिर तीसरे राउंड में बाहर कर दिया।
फॉक्सी रिपोर्टर को मिली खबरों के अनुसार इस कार्यक्रम में चार राउंड थे। पहला सलमान की तरह चलना फिर बोलना, नाचना और आखरी में नाक पोंछ कर एक बार मैने कमिटमेंट वाला डायलॉग बोलना। डांस वाले राउंड में ही ज्यादा थके होने के कारण सलमान खुद की तरह नहीं नाच पाए।
गौरतलब है कि प्रायोजक दर्शक सब लोग सलमान भाई की मूवीस के फैन है इसलिए यह यकीन किया जा सकता है कि सलमान को वह असल में देखकर नहीं पहचान पाए होंगे। एक दो समझदार दर्शक को शायद समझ आया भी था लेकिन वो पुराने एसआरके फैन और अब नये बायकॉट बॉलीवुड गैंग का सदस्य बन चुका है। इसलिए चुप चाप मजे लेते रही। सुनने में तो यह भी आया है कि इतना सब होने के बाद शेरा भी भाई को लुक अलाइक की भीड़ में नहीं पहचान पा रहा था, तब घर से शेरू को बुलाया गया और फिर असली सलमान की पहचान की गई।