दोस्तों, अनुराग कश्यप गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 3 बनाने वाले हैं जिसमें सलमान खान और उनके भाई भी होंगे। दरअसल, अपने भाई अभिनव कश्यप का इंटरव्यू देखने के बाद जिसमें उन्होंने बताया कि [सलमान खान बिना गाली दिए बात नहीं करता, मुझे लोडू बोलता था सीन], अनुराग कश्यप, सलमान और उनके भाइयों की गालियां देने और लोगों को परेशान करने की स्किल्स से इतने इम्प्रेस हो गए कि उन्हें गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 3 में विलेन का रोल दे दिया। फॉक्सी सूत्रों की मानें तो “सलमान इस फिल्म में अरबाज़ और सोहेल का चेहरा पकड़ के ये भी बोलेंगे [बेटा तुमसे न हो पाएगा सीन]। फिलहाल, अनुराग कश्यप, सलमान खान का किसी नए एक्टर का करियर बर्बाद करने का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि वो उसे अस as a हीरो ले सकें“।
अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 3 में होंगे सलमान खान
