दोस्तों, सलमान खान की बर्थडे पार्टी में मिका सिंह स्कूटी पे गए। वहीं धोनी किसी और प्लेयर को इन्वितेड ना देख अपना हुक्का खुद लेके पहुंचे, वहीं शाहरुख खान जो अपनी किंग की प्रमोशन हर जगह दबा-दबा के कर रहे है, वहाँ भी प्रमोशन करने के लिए किंग वाले गेट-अप में ही पहुँच गए। आमिर खान ने इस बार अपनी फिल्मों की तरह पार्टी में एंट्री करने के लिए किसी हॉलीवुड एक्टर की एंट्री कॉपी नहीं की, बल्कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना की ही धुरंधर वाली एंट्री ही कॉपी कर ली, क्योंकि वो भी किसी हॉलीवुड एक्टर से कम है क्या। वहीं रणवीर सिंह, जो इनवाइटेड नहीं थे, वो फिर भी भेष बदलकर स्पाई की तरह पार्टी में पहुँच गए। सलमान ने अपने 60वें बर्थडे पर ये फैसला किया कि वो अपनी सारी पुरानी दुश्मनी खत्म करके एक नई शुरुआत करेंगे और नए दुश्मन बनाएंगे। उन्होंने अरिजीत सिंह, विवेक ओबेरॉय और अभिनव कश्यप को भी इनवाइट किया। हालाँकि, इन सब को इनवाइटेड देखकर एक बंदा, जिसको इनविटेशन नहीं पहुँचा, वो सलमान से और ज़्यादा गुस्सा हो गया और उस बंदे का नाम मैं नहीं बताऊँगा, आप गूगल कर लेना।
सलमान खान की बर्थडे पार्टी




