सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने वाली रानु मंडल और सलमान के अफ़ेयर की ख़बर को रानु मंडल ने साफ़ तौर पर नकार दिया है। दरसल पिछले कई दिनो से सोशल मीडिया पर यह ख़बर फैली हुई थी कि सलमान रानु से प्यार करते है और उनसे शादी भी करेंगे। लेकिन रानु ने इस ख़बर को अब दर किनार कर दिया है।
फ़ौक्सी से बातचीत के दौरान रानु ने कहा “मुझे बहुत बुरा लगता है जब लोग मेरे और सलमान के बारे में तरह-तरह की बाते करते है। वे मेरे पिता समान है। उनके चेहरे की झुर्रियाँ देखें कोई भी कह सकता है वो मुझसे 15-20 साल बड़े होंगे। ऐसे में मैं उनसे कैसे प्रेम या विवाह कर सकती हूँ”? हालाँकि रानु ने विक्की कौशल को अपना कृश बताया है और कहा है कि अगर विक्की माने तो हम शादी कर सकते है।
सूत्रों की माने तो सलमान रानु के रिजेक्शन से काफ़ी परेशान है। ना वो कमरे से बाहर आ रहे है ना किसी से बात कर रहे है। वो दिन भर रानु के गाने सुनते रहते है और दारू की नशे में चूर रहते है। उन्होंने अपने बाल लम्बे करने का फ़ैसला किया है और यहाँ तक की तेरे नाम 2 भी बनाने की इच्छा जतायी है।
ख़ैर उनके फ़ैन तो ख़ासा इस चीज़ से परेशान है लेकिन बाक़ी दुनिया ख़ुश है कि चाहे कुछ दिनो के लिए ही सही कम से कम सलमान फ़िल्मे तो नहीं बना रहे है।