भारत ऐसा देश है जिसमे जितने त्योहार मनाए जाते हैं जो कि बहोत ज़्यादा हैं तकरीबन चुनाव भी उतने ही कराए जाते हैं। लोकसभा , विधानसभा , राज्यसभा , पंचायतों के व नगर निगम इत्यादि चुनाव चलते रहते हैं। मगर यह बात हमारे लिए नहीं बल्कि पाकिस्तान और इमरान खान के लिए सिरदर्द बन चुकी है।
दरअसल बात ऐसी है मोदी ने प्रधान मंत्री बनने के बाद 2 दफा पाकिस्तान पर हमला किया था जिसे हम सर्जीकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक के नाम से जानते हैं । मगर भला हो हमारे विपक्षी दलों का जिन्होंने हर बार एक ही राग दोहराया कि मोदी जी चुनाव जीतने के लिए पाकिस्तान को बार बार रगड़ रहे हैं।
यह बात पाकिस्तान और इमरान के मन मे भी घर कर गयी है और खौफ के मारे यही दुआ कर रहे हैं कि भारत मे इलेक्शन न हो। आलम यह है कि अब तो पाकिस्तानी आर्मी व उनके डिप्लोमेट ने तय किया है अपना शेड्यूल बदलने का , यानी कि अब उन्होंने तय किया है कि वे अब दिन में सोया करेंगे ताकि सारी दुनिया भारत पर नज़र रखे और रात में खुद जागे रहेंगे क्योंकि अब वैसे भी रात को उन्हें नींद नहीं आती।
युद्ध की तैयारी के नाम पर लगभग ऐसी हरकतें ही कर रहा है पाकिस्तान और ऐसे में उन्हें खबर मिली कि महाराष्ट्र के सांगली ज़िले में नगर निगम के चुनाव होने जा रहे हैं जिस से पाक खुफिया एजेंसी ISI ,पाक आर्मी व इमरान खान की नींदें उड़ चुकी है उन्हें डर सता रहा है कि मोदी वह इलेक्शन जीतने फिर से कोई एयर स्ट्राइक न कर दे।
इसीलिए इमरान ने अपने दोस्तों उर्फ खास पत्रकारों को बुलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा मोदी फिर एक बार उनपर हमला कर सकते हैं। जिसमे मुख्य पत्रकार थे चरखा दत्त , खविस कुमार , खाजदीप चरसदेसाई इत्यादि व टेबल के नीचे की जिम्मेदारी हमेशा की तरह हगजोत सिद्दू निभा रहे थे।