एजेंसी. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह कल शाम को एक प्रेसवार्ता के दौरान सिसोदिया की जमकर तारीफ कर रहे थे, ‘सिसोदिया ने ये किया है.. सिसोदिया ने वो किया है!’ वो रूकने का नाम नहीं ले रहे थे।
मीडिया वाले भी उनकी हाँ में हाँ मिला रहे थे, लेकिन तभी, सिसोदिया की तारीफ करने के चक्कर में वो इतनी दूर निकल गए कि घरवालों से उनका संपर्क ही टूट गया, पार्टी और केजरीवाल से भी।
आसपास वालों से पूछा गया, मोबाईल पर लगातार रिंग किया गया पर कोई जवाब नहीं आया। बाद में आप कार्यकर्ताओं की चार बटालियन संजय सिंह का पता लगाने के लिए रवाना कर दी गई ।
सात घंटे की लंबी छानबीन के बाद गाजियाबाद के एक सिनेमाघर के सामने उन्हें बरामद कर लिया गया। सांसद महोदय के मिलने पर केजरीवल और अन्य लोगों ने राहत की साँस ली। हालाँकि संजय सिंह ने ये बताने से इनकार कर दिया कि वो सिनेमाघर के सामने क्या कर रहे थे?
बाद में, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उनसे एकांत में बात की और उन्हें समझाया कि सिसोदिया की तारीफ करने के चक्कर में इतना आगे भी मत निकल जाओ कि संपर्क ही टूट जाए। लिमिट में रहो।
दरअसल, आप पार्टी के सांसद संजय सिंह, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी से खासे नाराज चल रहे हैं। एक तरफ वो मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हैं वहीं सिसोदिया की तारीफ करने का भी कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते। बस, इसी चक्कर में ये कांड हो गया।