डिजिटल युग मे जब खाना भी आजकल घर बैठे आ रहा है तो बैंक वाले तो इन सब से कहीं आगे है, बैंक की लंबी लाइनों का काम काफी हद तक मोबाइल एप्प ने आसान कर दिया हैं। लेकिन एक चीज डिजिटल युग मे भी नहीं बदली वो हैं SBI की कार्यशैली
देश के कई इलाकों में से सोशल मीडिया के जरिये शिकायत सामने आ रही हैं कि SBI बैंक दिन में लोगों को एप्प इस्तेमाल करते समय ‘लंच टाइम है बाद में खोलना’ के नोटिफिकेशन दे रहा हैं। देखते ही देखते कुछ ही घण्टे में SBI एप्प ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया और लोग जोक्स मीम्स बनाके बैंक को ट्रोल करने लगे।
आलिया भट्ट ने वहीं उल्टा लोगों का मजाक उड़ाया, अपने टवीट के जरिये आलिया ने लिखा लोगों में दिमाग की कमी है, रविवार को बैंक बन्द होता है भला एप्प नोटिफिकेशन कैसे दे सकता हैं, फिर क्या था ट्रोलर्स को एक और टॉपिक मिल गया और SBI वालों को थोड़ी राहत मिली
खैर बैंक की लाइन, लंच टाइम बाद में आना, 5 नम्बर टेबल से 7 पर जाओ जैसे सारे दर्द सह लेंगे बशर्ते कोई बैंक बस फरहान आलिया राहुल गांधी जैसे ज्ञानियों को लॉकर मे बन्द करले।