बाबा का ढाबा वाले बाबा को आज शायद ही कोई ऐसा हो जो न जानता हो, लॉक डाउन के बाद मुफ़लिसी की जिंदगी जी रहे बाबा के ढाबे पर अचानक एक दिन एक यू ट्यूबर आया जिसने चंद लाइक्स के लिए उनका वीडियो बना के सोसल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो तेजी से वायरल हुआ और कथित दानवीर लोग मदद को आगे आये जो निजी जीवन में रिक्शे वाले से लड़कर 5 रु कम किराया देते हैं।
यूट्यूबर ने मौके का फायदा उठाते हुए बाबा को डोनेशन के नाम पर अपना एकाउंट नम्बर शेयर कर दिया, जब बाबा को पता चला कि एक्टिंग उनकी थी पर उसके नाम पर आया माल कोई और हजम कर रहा तो उन्होंने मीडिया का सहारा लेते हुए यू ट्यूबर को प्रताड़ित किया और पैसे वापसी के लिए दबाव बनाया।
जब SBI के वरिष्ठ अधिकारियों को पता चला कि कैसे बाबा ने यू ट्यूबर से अपना पैसा निकाल लिया तो उन्होंने बाबा को अपना रिकवरी एजेंट बनाने का फैसला लिया और पहला केस विजय माल्या का दिया, अब देखना ये है कि ढाबा को सफलतापूर्वक स्थापित कर चुके बाबा इस नयी पारी में किस तरीके से SBI की मदद कर पाते हैं।