दोस्तों, राज कुंद्रा को स्कैम करने के लिए कॉल करने वाले स्कैमर ने खुद स्कैम सीखने के लिए राज कुंद्रा को उल्टा पैसे दे दिए। दरअसल, कॉल उठाते ही राज कुंद्रा ने तुरंत स्कैमर को पकड़ लिया और कहा, “बेटा, जिस स्कूल में तुम पढ़ते हो, उस स्कूल का हेडमास्टर मुझसे ही ट्यूशन लेता है।” जिसके बाद स्कैमर ने भी ढंग से स्कैम करना सीखने के लिए राज कुंद्रा की ट्यूशन में एडमिशन लेने के लिए फीस भर दी, क्योंकि जहाँ वो जी-जान से मेहनत करके बस हज़ारो-लाखों का स्कैम कर पाता है, वहीं राज कुंद्रा करोड़ों से नीचेके स्कैम की तो बात ही नहीं करते। फिलहाल, फीस मिलने के बाद राज कुंद्रा ने स्कैमर को ब्लॉक करके उसी के साथ स्कैम कर दिया है।
राज कुंद्रा को कॉल करने वाले स्कैमर ने, खुद स्कैम सीखने के लिए उनको दिए पैसे




