आप नेता धड़ल्ले से एक के बाद एक ऐसे गिरफ्तार हो रहे हैं , जैसे बॉलीवुड की बड़ी बजट की फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो रही है । फॉक्सी रिपोर्टर को मिली सूचना के आधार पर सभी नेता रोज सुबह सबसे पहले अखबार पढ़ते हैं , ये देखने के लिए कि उनका अगला कौन सा साथी अंदर चला गया ।
इधर खाने वालों को खाने का बहाना चाहिए की तर्ज पर सट्टा खेलने वालों को भी सट्टा खेलने का मौका चाहिए के आधार पर सट्टा गिरोह धड़ल्ले से कमाई कर रहा है । सभी नेता जो आए दिन देश में एक से बढ़कर एक हरकतें करते रहते हैं ( कुछ तो विदेश में भी ) , पर सट्टा लगाया जा रहे है कि कौन कब अंदर जा सकता है !
सूत्रों के अनुसार अलग-अलग तरह के सट्टे लगाए जा रहे हैं कौन , कहां , कब , कैसे कितनी देर के लिए । वहीं केजरीवाल जी भी यह सब देखते हुए जेल के कैदियों को अच्छा खाना पीना मिले इसकी मांग कर सकते हैं । इन सब चीजों से बेपरवाह कुछ आप नेता “चार बच गए लेकिन पार्टी अभी बाकी है ” गाना बजाकर पार्टी उड़ाते देखे गए हैं ।