दोस्तों, डॉली चायवाला की नेटवर्थ देखने के बाद अरबाज़ और सोहेल खान दोनों ने सलमान को छोड़ डॉली को अपना नया भाई बना लिया है। दरअसल, लगातार फिल्मों के फ्लॉप होने और लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के कारण जहाँ सलमान की नेटवर्थ और मशहूरी गिरती जा रही है, वहीं डॉली चायवाला दिन-दूनी रात-चौगुनी तरक्की कर रहे हैं। ये बात जब सोहेल और अरबाज़ खान ने देखी तो वो डॉली के पास पहुँच उन्हें “भैय्या-भैय्या” बुलाने लगे और इस बार डॉली ने दोनों को बर्गर के साथ-साथ पिज़्ज़ा भी खिलाया।फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो “अपने नए भाई डॉली का प्यार देखकर उन दोनों की आँखों में आँसू आ गए, क्योंकि फिटनेस के शौकीन सलमान जब उन दोनों को बर्गर-पिज़्ज़ा खाते पकड़ लेते तो पहले पीटते थे और फिर उस दिन जिम में डबल एक्सरसाइज़ करवाते थे“।
डॉली चायवाला की नेटवर्थ देख अरबाज़ और सोहेल ने सलमान को छोड़ डॉली को बनाया अपना भाई
