बड़ी खबर आ रही है बीसीसीआई हेडक्वर्टर से जहाँ आज वर्ल्डकप T20 टीम अनाउंस के कुछ घंटों में ही सिलेक्शन कमेटी ने कहा कि जैसे पंजाब ने ग़लत शशांक सिंह ले लिया था हमने ग़लत शर्मा को ओपनर बना दिया।
दरअसल, आज बीसीसीआई ने T20 वर्लडफ़प के लिए टीम अनाउंस की और आज ही लखनऊ के ख़िलाफ़ रोहित शर्मा मात्र चार रन बनाकर आउट हो गये।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए सिलेक्शन कमेटी चीफ अजीत अगरकर ने कहा “हमने गलती से ग़लत शर्मा को ले लिया हमे अभिषेक शर्मा को लेना था मगर जैसे पंजाब की गलती अच्छी साबित हुई हमे भी उम्मीद है हमारी भी गलती अच्छी साबित होगी”।
फ़िलहाल, क्रुणाल पण्ड्या दावा कर रहे हैं कि सिलेक्शन कमेटी ने गलती से दूसरे पण्ड्या को टीम में ले लिया है।