दोस्तों, अभय देओल लुक अलाइक कम्पीटिशन का कैश प्राइज़ देखके अभय देओल खुद उसमे पार्टिसिपेट करने पहुँच गए, ताकि वो कुछ पैसे कमा ले लेकिन वो हार गए। दरअसल, देओल सरनेम होने के बावजूद आजकल खुद सनी देओल और बॉबी देओल को ही मुश्किल से काम मिल रहा तो अभय देओल को तो कहा ही मिलता। जिस कारण वो बहुत लंबे समय से स्क्रीन पर नहीं दिखे और सब उनका चेहरा ही भूल गए। ऐसे में कम्पीटिशन के जज भी उनके और बॉलीवुड के दूसरे बेरोज़गार एक्टर्स के चेहरों में कन्फ़्यूज़ हो गए। और अभय देओल को उदय चोपड़ा समझ के उन्होंने उदय चोपड़ा के लुक अलाइक को जीता दिया।
अभय देओल लुक-अलाइक कम्पीटिशन का कैश प्राइज़ देखकर, खुद अभय देओल ने किया पार्टिसिपेट
