बड़ी खबर आ रही है ग्वालियर से जहां एक मरीज़ ने मात्र इसलिए डॉक्टर की पुलिस कंप्लेंट करदी क्योंकि डॉक्टर की हैंड राइटिंग अच्छी थी, और पुलिस जाँच के बाद पता चला कि डॉक्टर की डिग्री फ़र्ज़ी थी।
दरअसल, डॉक्टर ने युवक को जो दवा लिख के दी थी वो मरीज़ को साफ़ समझ आ रही थी और वही पर्चा लेकर मरीज़ फार्मेसी में चला गया जहां उससे कह दिया गया कि इस दवा के लिए डॉक्टर का पर्चा ले कर आओ। मरीज़ ने फार्मेसी वाले को बताया कि ये डॉक्टर का दिया पर्चा ही है। डॉक्टर की अच्छी हैंड राइटिंग के चलते फार्मेसी वाला दवाई को पढ़ ही नहीं पा रहा था।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “सरकार डॉक्टर्स के लिये जल्द हैंड राइटिंग कम्पटीशन आयोजित करेगी और जो उस कम्पटीशन जीतेगा उसकी डिग्री रद्द कर दी जाएगी”।
फ़िलहाल वो डॉक्टर दिन रात प्रैक्टिस करके अपनी हैंड राइटिंग ख़राब कर रहा है।