किश्तों पर आईफोन लेने गए इंजीनियर की सैलरी देख दुकान वाले ने किश्तों की भी बनाई किश्त

बड़ी खबर आ रही है पुणे से, जहां एक इंजीनियर किस्तों पर iPhone लेने पहुंचा तो दुकानदार ने उसकी सैलरी देखकर किस्तों की भी किस्तें बना दीं।

दरअसल, इंजीनियर युवक ऑफिस में एक लड़की को इम्प्रेस करने के लिए आईफ़ोन चाहता था जिसके लिए वो लाँच के दिन घंटों लाइन में भी लगा था मगर उसकी बारी आने पर उसे पता चला लाइन में लग कर भी ख़रीदना पड़ेगा मुफ्त में नहीं बँट रहा।

ऐसे में इंजीनियर कुछ दिन बाद EMI में iPhone लेने पहुंच गया, दुकान पहुंचकर उसने ईएमआई की बात की मगर दुकान वाले ने बताया कि फोन की किस्त 20 हजार की बनी जबकि इंजीनियर की सैलरी खुद 18 हजार थी। ऐसे में दुकानदार ने उस पर तरस खाकर उसके iPhone की किस्तों की भी 4-4 महीने की किस्तें बना दीं।

फ़ॉक्सी से बात करते हुएदुकानदार ने कहा EMI की भी EMI पहली बार बनी है, क्योंकि युवक बीस साल की ईएमआई चाहता था, इतना लंबा तो आजकल होमलोन भी नहीं चलता”

फिलहाल, इंजीनियर युवक i phone के कवर और स्क्रैच गार्ड के लिए पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर रहा है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *