दोस्तों, बॉलीवुड एक्टर्स ने जब उर्वशी रौतेला को राया, जो कि सिर्फ़ सेलिब्रिटीज़ का डेटिंग ऐप है, उस पर देखा तो सबने अपना ऐप तुरंत डिलीट कर दिया।
दरअसल, उर्वशी रौतेला जो कि अपने इंस्टाग्राम बायो के हिसाब से फर्स्ट इंडियन वुमन, ऐक्ट्रेस, आईआईटियन, मिस यूनिवर्स हैं। वो ऋषभ पंत के साथ एक डिनर के बाद ही उनसे इतना ऑब्सेस्ड हो गईं कि उन्हें स्टॉक करने लगीं और उनका पीछा करते-करते ऑस्ट्रेलिया तक पहुँच गईं। जिसके बाद ऋषभ पंत को उर्वशी से अपना पीछा छुड़वाने के लिए खुद का एक्सीडेंट करवाकर हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा। ये देखकर बॉलीवुड के सभी एक्टर्स उर्वशी को डेट करने से डरने लगे।
हाल ही में जब उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो राया ऐप पर आ चुकी हैं और उन्होंने वहाँ आदित्य रॉय कपूर और ऋतिक रोशन को देखा। तो सारे बॉलीवुड एक्टर्स और बांकी सेलिब्रिटीज ने ये सुनते ही अपने फोन से राया ऐप तुरंत डिलीट कर दिया और ऐप पर जैसे सन्नाटा छा गया।
फॉक्सी सूत्रों की माने तो “फ़िलहाल राया ऐप के मेकर्स ने नया ‘उर्वशी प्रूफ’ डेटिंग एप बनाया है जिसे रिसभ पन्त लांच करेंगे”।