दोस्तों, पॉडकास्ट पर आने के बाद विजय माल्या की इमेज क्लीन होते देख, आमिर ख़ान भी हर पॉडकास्ट पर ‘सितारे ज़मीन पर’ से दूसरी फ़िल्म की कॉपी होने का दाग़ मिटाने के लिए जा रहे हैं। दरअसल, आमिर की आख़िरी फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ जो कि एक इंग्लिश फ़िल्म की लूज़ कॉपी थी, उसके बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद आमिर ख़ान ने सबक़ सीखा और अपनी नई फ़िल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को लूज़ कॉपी बनाने की जगह स्पेनिश फिल्म चैंपियंस की एक्ज़ैक्ट फ़्रेम टू फ़्रेम कॉपी बना दी। लेकिन जब उन्होंने देखा कि लोगों को पता चल गया है कि ये कॉपी है, तो विजय माल्या की तरह वो भी अपनी और अपनी फ़िल्म की इमेज क्लीन करने के लिए धड़ाधड़ हर पॉडकास्ट पर जाने लगे। हालाँकि, फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो “उनकी वजह से पॉडकास्टर्स को काफ़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है, क्योंकि उनकी छोटी हाइट के कारण एक ही कैमरा फ़्रेम में आँख से आँख मिलाकर बात करने के लिए पॉडकास्टर आमिर को तो कुर्सी पर बैठाते हैं, पर उन्हें खुद नीचे बैठना पड़ता है“।
पॉडकास्ट से विजय माल्या की इमेज क्लीन होते देख, आमिर खान भी जा रहे हैं हर पॉडकास्ट पर ‘सितारे ज़मीन पर’ से कॉपी का दाग मिटाने
