सेन्सेक्स में भारी ‘उछाल’ के बाद राहुल गांधी ने लगाया फ़िरोज़शाह कोटला पिच क्यूरेटर पर भाजपा से मिला होने का आरोप

आज काफ़ी दिनो बाद अचानक सेन्सेक्स में भारी मात्रा में उछाल देखने को मिला जो देखते पिछले क़ई वर्षों के बाद एक रिकोर्ड के रूप में दर्ज किया गया। लेकिन सेंसेक्स में इस क़दर बढ़त के बाद मुरझे हुए चेहरे खिल उठे तो कइंयों के खिले हुए चेहरे मुरझा गये।

ख़बर सुन राहुल बाबा भी तैयार हो गये हो गये सरकार को आड़े हाथो लेने, लेकिन इस बार बाबा हमेशा से अलग एक नई गुगली मार गये. शेयर मार्केट की पिच पर सेन्सेक्स की इस उछाल के लिए फ़ाइनेंस मिनिस्ट्री की और से लिए गये फ़ैसलों को ज़िम्मेदार न बताते हुए राहुल बाबा ने फ़िरोज़ शाह कोटला के पिच बनाने वाले क्यूरेटर पर आरोप लगा दिए. और उसे केजरीवाल की तरह भाजपा का एजेंट बता दिया।

राहुल गांधी ने प्रेस कोफ़्रेंस कर कहा की जान बूझकर क्यूरेटर ने भाजपा को फ़ायदा पहुँचाने पिच ही ऐसी तैयार की है की सेंसेक्स में उछाल आए. मेरी ज़िंदगी में भले सेक्स ना हो लेकिन मुझे सेंसेक्स की पूरी जानकारी है। अगर आज सेंसेक्स आसमान की ऊँचाइयों में है तो कल वो ज़रूर कहेगा मैं **** हूँ जो उछाल खाकर इस ऊँचाई पर आया। ये सेंसेक्स ख़ुद भाजपा वालों को पैसा देकर कहेगा भाई नीचे ले ले अब और नहीं उछला जाता।

प्रेस कोंफ़्रेस में इस तरह के बयान के बाद पूरी कांग्रेस हरकत में आ गयी. सूरजेवाले ने राहुल बाबा का बचाव करते हुए कहा कि अगर आप लोग सेंसेक्स के गिरने पर कह सकते है कि वो गिरकर दिग्विजय सिंह का मानसिक स्तर चेक करता है तो हमारे राहुल बाबा सेन्सेक्स उछाल में पिच को ज़िम्मेदार क्यूँ नहीं बता सकते।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *