ग़दर-2 के बॉक्स ऑफिस पर धमाके करने के बाद कई निर्माता निर्देशक ने अपनी पुरानी फ़िल्मों के पार्ट 2 अनाउंस किया है। सलमान ख़ान ने तेरे नाम-2 अनाउंस की है और उसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है जिसके चलते वो अपने गंजे लुक को लेकर चर्चा में भी हैं। जल्द सलमान ख़ान लंबे बाल और मिड पार्टीशन में भी दिखेंगे।
हालाँकि फ़िल्मों के पार्ट-2 लिस्ट में और भी फ़िल्म जुड़ने वाली हैं जैसे, बॉर्डर -2 और देशद्रोही-2
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो हाल ही में “भारतीय सेना ने पाकिस्तान में दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक की है ताकि सर्जिकल स्ट्राइक -2 बनाई जा सके”।
वहीं शाहरुख़ ख़ान ने भी फ़ैसला किया है कि वो अपने आने वाली फ़िल्म जवान जा नाम बदलकर जवान-2 रखेंगे, और जवान अगले साल सिनेमाघरों में दिखेगी।