दोस्तों, खुद को नकली शाहरुख़ ख़ान बता कर असली शाहरुख़ ख़ान खुद जा रहे हैं छोटी से छोटी शादी-पार्टियों में डांस करने। दरअसल, बेटे आर्यन को नशे में जाता देख, शाहरुख़ ने अपनी बेटी सुहाना से उम्मीदें लगाई थी। लेकिन उन्होंने भी अपनी डेब्यू फ़िल्म “आर्चीज़” में ऐसी एक्टिंग की कि उनके साथ ही लॉन्च हुई ख़ुशी कपूर जैसी ख़राब एक्ट्रेस को भी दूसरी फ़िल्म मिल गई लेकिन उन्हें नहीं मिली। जिसके बाद शाहरुख़ समझ गए कि इन दोनों को भी उन्हें ही कमा कर खिलाना पड़ेगा और ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमाने के लिए छोटी-मोटी शादियों में खुद को खुद ही का डुप्लिकेट बता कर कम पैसों में भी नाचने लगे। आप भी असली शाहरुख़ ख़ान को नकली शाहरुख़ के रेट पर अपनी शादी-पार्टियों में नचाने के लिए संपर्क करें Fauxy Entertainment से।
ख़ुद को नक़ली शाहरुख ख़ान बता कर शाहरुख ख़ान ख़ुद जा रहे हैं शादी पार्टियों में डांस करने
