शाहरुख़ खान की फ़िल्म जवान कल बड़े पर्दे पर दिखेगी, फ़िल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज़ है और शाहरुख़ ख़ान फैन्स ना केवल एडवांस बुकिंग कर रहे हैं मगर उसका प्रमोशन भी कर रहे हैं।
ऐसे ही एक प्रमोशन के दौरान पुलिस ने चार शाहरुख़ ख़ान फँस को तब पकड़ लिया जब वो एक घायल व्यक्ति को जबरन उठा कर सिनेमा हॉल ले आये।
दरअसल, एक युवक एक्सीडेंट के बाद अस्पताल गया था जहां डॉक्टर ने उसे पट्टी बांधी, और शाहरुख़ ख़ान के फैन्स ने अस्पताल से पट्टी करा कर आये युवक को जवान का प्रमोशन समझ लिया और उसे सिनेमा हॉल ले आये और उसके साथ नाचने लगे।
फ़िलहाल, चारों युवक जवान का प्रमोशन कर रहे हैं।