मार्केट में कोम्पीटेशन इतना बढ़ गया है की आज किसी भी क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को अपना पैर जमाए रखने के लिए नए नए हथकंडे अपनाने पड़ रहे है। कुछ कस्टमर्स का दिल जीत कर या कुछ उलटे अवैध तरीक़े अपनाकर. ऐसा ही एक वाक़या देखने को मिला जो मार्केट में टिके रहने का लास्ट रास्ता बनके रह गया है। जो अब आने वाले समय में हर इंडस्ट्री में देखने को मिलेगा।
ख़बर पर आते है, दिल्ली के कड़कडडुमा स्थित एक क्लीनिक माइनस नाम की शेंपू कम्पनी में सेल्समैन का काम करने वाले लोकेट सिंह कल राजीव चौक स्टेशन पर गिरफ़्तार हो गये। उनपे लोगों के सर पर जूंवे डालते हुए CCTV में देखा गया। क्लीनिक माइनस का आइडेंटिटी कार्ड देख लोग पहली फ़ुर्सत में समझ गये लोकेट ऐसा क्यूँ कर रहा था। पूछताछ के बाद पता चला वो बेस्ट सेल्समेन का इंसेंटिव पाने के लिए ये रिस्क ले रहा था। उसे इस बात का कोई ग़म नहीं था कि वो लोगों के बालों के साथ खेल रहा है। धिंचक पूजा 30% कमीशन के साथ उसे लगातार जूंवे सप्लाई कर रही थी।
सोशल मीडिया पर ये न्यूज़ भी आग की तरह वायरल हो गयी। एक यूज़र ने चुटकी लेते हुए कहाँ यूँ की SRK की मूवीज़ सबको पता है चल नहीं रही तो वो भी आने वाले समय में हर बचे हुए फ़ैन के घर ख़ुद ही टिकट लेकर पहुँच जाएगा। या लोगों के घर की लाइट काट देगा, कम से कम लोग मूवी देखने नहीं पर टिकट लेकर थिएटर की AC में सोने ही चले जाए।
राहुल गांधी के लिए ये ख़बर फ़ायदेमंद साबित होगी उसे भी सिखने को मिलेगा की किस तरह मार्केट में अपनी दुकान चलाई जाती है। क्यूँकि आने वाले दिनो में वो भी मुरजेवाला जी के साथ शिंकजी बेचता ही नज़र आएगा जिसकी वजह है कोका कम्पनी के मालिक को शिकंजी बिकवाना।