कोरोना से ज़्यादा हड़कम्प उस से जुड़ी अफ़वाहों ने फैला रखा है। ऐसी ही एक अफ़वाह ने अरविंद नामक एक आदमी को अस्पताल तक पहुँचा दिया। दरअसल मामला यूँ है कि सुनने में आया कि शराब पीने वालों का कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ सकता। बस क्या था जनाब ने एक ही झटके में पाँच बोतल निपटा डालीं जिसके कारण उनका लिवर फेल हो गया।
हमने इस बारे में अरविंद के डॉक्टर मुकेश रंजन से बात की, उन्होंने बताया “यह शख़्स रविवार रात को मेरे अस्पताल में आया था, पहले हमें लगा यह मृत है लेकिन जाँच करने के बाद पता चला कि यह ज़िंदा है लेकिन इसका लिवर फेल हो गया है। जिसका कारण था एक साथ पाँच बोतल नीट दारू पीना। हमने तुरंत इनका ऑपरेशन किया और इन्हें बचा लिया”।
इस खबर के बाद सरकार ने हर ठेके के बाहर पर्चे लगाने का फ़ैसला किया है, जिसमें लिखा जाएगा “दारू पीने वालों को भी कोरोना हो सकता है”। यह फ़ैसला केंद्र ने सोमवार से लागू कर दिया है। जिसका असर आपको अपने नज़दीकी ठेकों पर देखने को मिल जाएगा।
अरविंद फ़िल्हाल ख़तरे के बाहर है लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि उन्हें वाक़ई में कोरोना छू भी नहीं पाया।