देश में बजट यूपी पंजाब गोवा चुनाव के साथ एक और चीज़ ट्रेंड में छलक रही है वो है टीवी शो शार्क टैंक इंडिया। भारत में यह अनोखा शो शुरू हुआ है. इसमें बतौर जज कुछ व्यवसायी होते हैं, जो आने वाले कन्टेस्टेंट के बिज़नेस आइडियाज़ पर इंवेस्टमेंट की डील करते हैं। शार्क टैंक इंडिया का फॉर्मेट दूसरे रियलिटी शोज से अलग है. यहां प्रतियोगी को बार-बार परफॉर्म नहीं करना होता।
पर शार्क टैंक इंडिया से भी ज़्यादा कुछ ट्रेंड हो रहा है भारत में तो वो बिहार का पकडुआ विवाह। पकड़ुआ बियाह में शादी योग्य लड़के का अपहरण करके उसकी जबरन शादी करवाई जाती है। जिसको हमने हालिया रिलीज़ अतरंगी रे में भी देखा। ऐसा ही एक प्रतिभागी शार्क टैंक इंडिया में आ गया। जिसके साथ बिहार में पकडुआ विवाह की घटना हो चुकी थी। शो के मालिक अनुपम को स्टोरी कुछ नयी लगी और कहा कि जो भी कंट्सटेंट घटिया स्टार्टअप आयडीया लाएगा उसका वो ज़बर्दस्ती बिहार ले जाकर पकडुआ विवाह करवा देंगे।