बड़ी खबर आ रही है रायपुर से, जहां एक दूल्हा किराए पर शेरवानी लेकर शादी करने पहुंचा, लेकिन शादी होने से पहले ही किराए का समय खत्म हो गया और उसे चड्डी-बनियान में शादी करनी पड़ी।
दरअसल, दूल्हे ने इंस्टाग्राम के फाइनेंस इन्फ्लुएंसर्स की बात मान कर एक दिन के लिए इतनी महंगी शेरवानी ख़रीदने की जगह उसे छह घंटे के रेंट पर ली थी, लेकिन बारात ने नाचने में ही इतना समय लगा दिया कि मंडप तक पहुंचने से पहले ही छह घंटे पूरे हो गए और शेरवानी वाला अपनी शेरवानी लेकर चला गया।
फॉक्सी सूत्रों की माने तो “युवक शेरवानी को छह घंटे और रेंट पर लेना चाहता था मगर एक दूसरे दूल्हे ने भी उसे पहले से बुक कर रखा था और वो मंडप में चड्डी बनियां में अपनी शेरवानी का इंतज़ार कर रहा था”।
फ़िलहाल, दूल्हा रेंट में बन्दूक ले कर फाइनेंस इंफ्लुएंसर का घर ढूँढ रहा है।