दोस्तों, डॉली चायवाला की बायोपिक की शूटिंग शुरू हो चुकी है जिसमें उनका रोल हाउसफुल 5 के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला खुद कर रहे हैं। दरअसल, हाउसफुल 5 में इतने सारे एक्टर्स लेकर सारा पैसा बर्बाद करने के बाद साजिद नाडियाडवाला के पास डॉली चायवाला की बायोपिक ‘टपरी का छपरी‘ में एक्टर लेने के लिए पैसे ही नहीं बचे। इसलिए उन्होंने डॉली का रोल खुद करने का फ़ैसला लिया और हूबहू उनके जैसा लुक लेकर शूटिंग शुरू कर दी।फाक्सी सूत्रों की मानें तो “साजिद नाडियाडवाला ने डॉली को खुद का रोल करने का ऑफर देने भी गए थे, लेकिन डॉली ने तो उनसे बात तक नहीं की और उनके असिस्टेंट ने उनसे अक्षय कुमार से भी ज़्यादा फीस मांग ली। जिसके बाद साजिद नाडियाडवाला “बड़े लोग बड़ी बातें” कहकर बस उधारी में डॉली की टपरी से एक चाय पीकर वापस लौट गए“।
डॉली चायवाला की बायोपिक की शूटिंग हुई शुरू, साजिद नाडियाडवाला खुद कर रहे हैं उनका रोल
