दोस्तों, साउथ इंडियन्स से अपनी जान बचा के आए सिद्धार्थ मल्होत्रा के पीछे, परम सुंदरी देखने के बाद नॉर्थ इंडियन्स पर गए हैं। दरअसल, बॉलीवुड में साउथ की फ़िल्मों की कॉपी करने के ट्रेंड के बीच परम सुंदरी के मेकर्स ने कुछ अलग करने का सोचा और बॉलीवुड की ही फ़िल्मों की कॉपी कर डाली। क्योंकि परम सुंदरी, चेन्नई एक्सप्रेस, टू स्टेट्स और रामैया वस्तावैया का मिक्सचर लगती है। फ़िल्म में जान्हवी कपूर से तो वैसे ही कोई उम्मीद नहीं थी, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी ऐक्टिंग से ज़्यादा बस कूल दिखने पर ध्यान दिया है। फ़िल्म में कॉमेडी के लिए मंजोत सिंह को रखा गया है, जिसने फुकरे में जो कैरेक्टर पकड़ा था, वो कॉलेज रोमांस, ड्रीम गर्ल से होते हुए परम सुंदरी तक आने के बाद भी वो करैक्टर नहीं छोड़ा है। कुल मिलाकर फ़िल्म में कुछ भी नया नहीं है। हालाँकि, फ़िल्म में दिखने में सिद्धार्थ मल्होत्रा, जान्हवी कपूर और केरला तीनों ही बहुत अच्छे लग रहे हैं। तो अगर आप इनके फ़ैन हैं और बस इनकी सुंदर शक्लें देखने जाना चाहते हैं तो आप परम सुंदरी देखने जा सकते हैं मगर आपको अगर सिर्फ़ केरल की सुंदरता देखनी है तो चेन्नई एक्सप्रेस दोबारा देख लो यार।
साउथ इंडियन्स से बच के आए सिद्धार्थ मल्होत्रा के पीछे, परम सुंदरी देखने के बाद पड़े नॉर्थ इंडियन्स
