दोस्तों, सिंघम अगेन का ट्रेलर लॉन्च हो गया जो कि इतना बड़ा है कि ट्रेलर में भी इंटरवल देना पड़ गया और इंटरवल के दौरान अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन कॉप यूनिवर्स के साथ-साथ गुटखा खाते हुए गुटखा यूनिवर्स भी प्रमोट करते नज़र आए।
ट्रेलर के रनटाइम के हिसाब से फिल्म 6 से 7 घंटे की हो सकती है जिसमें 2 से 3 इंटरवल होंगे। इसी के साथ लोगों को फिल्म इंस्टॉलमेंट्स में देखने का ऑप्शन भी मिलेगा। फिल्म के इतने लंबे होने की वजह रोहित शेट्टी का फिल्म में सारे बड़े सितारों को थोक के भाव उठा लेना है, जो ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनटाइम पाने के लिए आपस में लड़ने लगे और आखिर में रोहित शेट्टी को सबको ज्यादा स्क्रीनटाइम देना पड़ा। हालांकि, मेल स्टार्स को देखकर जब फिल्म की फीमेल स्टार्स करीना और दीपिका ने भी ज्यादा स्क्रीनटाइम मांगा, तो रोहित शेट्टी ने करीना को तो फिल्म में किडनैप करवा के गायब ही कर दिया, वहीं दीपिका के सीन उनकी पिछली फिल्में पठान और फाइटर से उठाकर, सीजीआई से उन्हें पुलिस की वर्दी पहनाकर फिल्म में डाल दिया। क्योंकि उन दोनों फिल्मों में भी दीपिका ने एक्सैक्ट सेम कैरेक्टर प्ले किया है।
फिल्म में आधा बॉलीवुड पुलिस बनके गोला, बारूद, गाड़ी, हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज़ लेकर 70 हजार की स्कूटी चलाने वाले अर्जुन कपूर को पकड़ने में लगा है। जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि अगर इन्हें थोड़ा और समय दिया जाता तो रियल लाइफ की तरह फिल्म में भी ये अपना विलेन वाला करियर खुद ही बर्बाद कर लेते। फिल्म के घटिया डायलाग से लेकर उनरेअलिस्टिक एक्शन सीन्स के बीच पूरी पुलिस फोर्स का अपने सारे रिसोर्सेज़ के साथ अर्जुन कपूर जैसे विलेन को पकड़ने में लग जाना एकमात्र रियलिस्टिक चीज़ लगती है। क्योंकि असल लाइफ में भी ऐसी ही पूरी पुलिस फोर्स मिलकर एक मामूली से जेबकतरे को पकड़ने में महीनों लगा देती है।
फिल्म में चुलबुल पांडे उर्फ सलमान खान का भी कैमियो होगा जो पोस्ट क्रेडिट सीन में सिंघम की बीवी करीना कपूर को किडनेपिंग से बचाने के बाद दोबारा उनके साथ फेविकॉल से आइटम सोंग पर डांस करते नज़र आएंगे।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “फिल्म में इतने सारे स्टार्स को लेने के बाद रोहित शेट्टी ने फिल्म के प्रोड्यूसर्स से कहा कि मालिक जब इतना खर्चा हो ही गया है तो आमिर और शाहरुख को भी ले ही लेते हैं। जिसके बाद प्रोड्यूसर ने कर्जा लेकर रोहित शेट्टी को पैसे दे दिए और अब आमिर और शाहरुख भी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में नज़र आएंगे”।
हालांकि, अर्जुन कपूर की फूटी हुई किस्मत की मनहूसियत रोहित शेट्टी पर भी लगने लगी है। जिसका एहसास उन्हें तब हुआ जब सिंघम अगेन का पूरा ट्रेलर को रामायण के बेसिस पर दिखाने के बाद एक रामलीला कमेटी ने उनके यूट्यूब चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक मार दिया और अब उनका चैनल डिलीट होने के कगार पर है क्योंकि साउथ की फिल्में कॉपी करने की वजह से उनके चैनल पर दो कॉपीराइट स्ट्राइक पहले से ही थे।