दिल्ली: स्मॉग को सिगरेट का धुआँ समझ बाप ने बेटे को मार-मार के पहुँचा दिया अस्पताल। बेटा गम्भीर

दिल्ली और उसके नजदीक सभी जगहों पर प्रदूषण की मार देखने को मिल रही है और अजीबोगरीब घटनाएं हो रही हैं दिल्ली वालों के साथ जैसे की हम जानते है कल ही एक चेन स्नैचर पकड़ा गया था जिसने अपनी पत्नी की ही चेन लूट ली थी स्मॉग की वजह से।

स्मॉग ने जहां लोगों का जन जीवन प्रभावित किया है वहीं पर ही सभी कारोबार भी प्रभावित कर दिए हैं। स्मॉग का कहर इस कदर बढ़ चुका है कि इसने सड़कों और घरों में भी बिजिबिलिटी कम कर दी है।

मंगोलपुरी के रहने विजय वर्मा ने जब अपने घर के अंदर धुंआ देखा तो वो सकते में आ गए उन्हें लगा कि घर के अंदर आग लग गई है इसलिए घर में धुंआ धुंआ हो रहा है तभी कमरे में से उनका लड़का सुरेश बाहर आया तो विजय ने अंदाजा लगाया कि सुरेश अंदर से सिगरेट पीकर आ रहा है।

विजय वर्मा ने अपने बेटे की कंबल कुटाई शुरू कर दी और इतना मारा कि अपने बेटे को कबीर सिंह से गंगाधर बना दिया विजय वर्मा के पड़ोसियों ने बताया की धुंआ धुंआ तो उनके घर में भी हो रहा है इसकी वजह और प्रदूषण है न कि सिगरेट।

तब जाकर वर्मा को अपनी गलती का एहसास हुआ और अपने बेटे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया बेटे की हालत हो गई नाजुक है केजरीवाल सरकार लड़के की सभी हॉस्पिटल की बिल देने की जिम्मेदारी ले ली है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *