करीब 11 घंटे का सफर करके 5 मादा और 3 नए चीते भारत नामीबिया से लाए गए हैं । जहां इस बात से समर्थक बहुत खुश हैं , शेर लाया चीता वाली बातें कर रहे हैं । व्हाट्सएप में स्टेटस रख रहे हैं , वहीं कुछ लोग आदतन हर बात पर दुखी ही हो रहे हैं ।
सबसे ज्यादा दुखी और दिल टूटा महसूस कर रहे हैं तस्करों का समूह । फॉक्सी रिपोर्टर को नाम बताने की शर्त पर एक तस्कर सुजेश ने बताया कि कैसे और क्यों वह सब मोदी जी से नाखुश है , और रोष में है । उन्होंने बताया कि कैसे छोटी से छोटी चीज लाने के लिए तस्कर अपनी जान (और जान से मिलती जुलती चीजें भी ) जोखिम में डालते हैं । फिर एयरपोर्ट में कभी कभी सबवे सर्फर का गेम भी खेलना पड़ जाता है । वही मोदी जी के बर्थडे पर मस्त चीते पीते खाते भारत लाए गए हैं ।
तस्कर ने थोड़ा ज्यादा दुखी होते हुए यह भी बताया कि कैसे एक बार चीते की कलर का सिर्फ बेल्ट पहनने से उनका बेल्टे बेल्ट ट्रीटमेंट किया गया था । न्यूज़ देखकर सबसे पहले वही घटना इनको याद आई थी । इन सब बातों से उनका पूरा गिरोह अभी बहुत रोष पर है । कुछ यह भी बोल रहे थे कि, हम ये काम थोड़ा सस्ते में कर सकते थे ।