तस्करों का मोदी जी पर रोष, बोले हम तस्करी करें तो जेल में डाल दिये जाते हैं खुद विदेश से चीते ला कर प्रोग्राम कर रहे हैं

करीब 11 घंटे का सफर करके 5 मादा और 3 नए चीते भारत नामीबिया से लाए गए हैं । जहां इस बात से समर्थक बहुत खुश हैं , शेर लाया चीता वाली बातें कर रहे हैं । व्हाट्सएप में स्टेटस रख रहे हैं , वहीं कुछ लोग आदतन हर बात पर दुखी ही हो रहे हैं ।

सबसे ज्यादा दुखी और दिल टूटा महसूस कर रहे हैं तस्करों का समूह । फॉक्सी रिपोर्टर को नाम बताने की शर्त पर एक तस्कर सुजेश ने बताया कि कैसे और क्यों वह सब मोदी जी से नाखुश है , और रोष में है । उन्होंने बताया कि कैसे छोटी से छोटी चीज लाने के लिए तस्कर अपनी जान (और जान से मिलती जुलती चीजें भी ) जोखिम में डालते हैं । फिर एयरपोर्ट में कभी कभी सबवे सर्फर का गेम भी खेलना पड़ जाता है । वही मोदी जी के बर्थडे पर मस्त चीते पीते खाते भारत लाए गए हैं ।

तस्कर ने थोड़ा ज्यादा दुखी होते हुए यह भी बताया कि कैसे एक बार चीते की कलर का सिर्फ बेल्ट पहनने से उनका बेल्टे बेल्ट ट्रीटमेंट किया गया था । न्यूज़ देखकर सबसे पहले वही घटना इनको याद आई थी । इन सब बातों से उनका पूरा गिरोह अभी बहुत रोष पर है । कुछ यह भी बोल रहे थे कि, हम ये काम थोड़ा सस्ते में कर सकते थे ।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *