सोसल मीडिया पर अक्सर लोग फर्जी का भौकाल मेंटेन करते रहते हैं, कार के शोरूम का गार्ड भी फेसबुक पर नई कार के साथ सेल्फी डाल कर “डैड गिफ्ट” कैप्शन लिखकर पोस्ट करता है और कमेंट सेक्सन में 50 लाख की ली है बोलकर नवयुवतियों को आकर्षित करने का प्रयास करता है, भले ही वो ग्राहक से बाद में 50 रु बख्सीस मांगता हो पर कभी कभी ऐसी लफ्फाजी से लोग कई मुश्किलों में घिर जाते हैं जिसका ताजा उदाहरण ये घटना है, कानपुर शहर के बाबूपुरवा निवासी युवक ने सोशल मीडिया में चल रहे ट्रेंड ” योर फर्स्ट सैलरी ” में अपनी पहली सैलरी 25 लाख बताई।कई यूजरों ने रिप्लाय में वाह भइया फूल ऑन सैलरी बाजी कमेंट करना चालू कर दिया। जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक पूर्व अधिकारी ने ये पोस्ट देखी तो उसने तुरंत लोकल ऑफिसर्स को अवगत कराया। इनकम टैक्स ने तुरंत युवक के घर छापा मारा तो पता चला वो देशी ठेके के बगल में रोजाना मूंगफली का ठेला लगाता है और उसकी औसतन प्रतिदिन की आय 250 है।
खबर लिखे जाने तक टीम के सभी बाबू लोगों ने उसके ठेले से आधा – आधा किलो मूंगफली दीवाली त्यौहारी के नाम से वसूल की।