स्वयं को मसीहा न कहलवाने वाले सोनू सूद एक बार फिर मसीहा बन कर सामने आएँ हैं। दरसल, सोनू सूद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की मदद करने की ज़िम्मेदारी उठा चुके हैं, न न चुनावी मैदान में नही बल्कि उनकी नई टाँग लगवाने में।
ग़ौरतलब हो कल रात एक ऐक्सिडेंट में ममता बैनर्जी के पैर में चोट लग गयी थी जब उनकी कार एक खम्भे से टकरा गयी थी, जिसके तुरंत बाद लगभग तीन घंटे बाद मीडिया द्वारा फ़ोटो और विडीओ रिकार्ड् करने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। आज सुबह ममता बैनर्जी के भतीजे अभिषेक बैनर्जी ने ममता बैनर्जी के फ़ोटो सोशल मीडिया में शेयर की जिसमें उनके एक पैर में पूरी तरह से प्लास्टर बंधा हुआ था।
फ़ोटो के वाइरल होने के बाद सोनू सूद ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया “ममता दीदी घबराना नही, आपकी नई टाँग आपका ये भाई लगवाएगा”। पोस्ट के बाद ही सोनू सूद की वाह-वाही होने लगी और ये सभी वाह-वाही सोनू सूद ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में शेयर की। फ़ौक्सी रिपोर्ट।