बड़ी खबर आ रही रायपुर से जहाँ दूसरे वन डे में साउथ अफ्रीका ने इंडिया को हराया और प्रसिद्ध कृष्णा बने प्लेयर ऑफ़ द मैच|
दरअसल, आज लगातार बीसवीं बार टॉस हार कर इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी की और रोहित शर्मा 14 रन और जैस्वाल 38 गेंदों में ताबड़तोड़ 22 रन बनाकर आउट हुए, उसके बाद कोहली ने अपना 53वी सेंचुरी मारी और अपनी सेंचुरी होते ही आउट हो कर पवेलियन लौट गए, शुभमन गिल की जगह आये ऋतुराज गायकवाड़ ने भी सेंचुरी मारी जिसके बाद इंडिया ने टोटल 358 रन बनाये, जवाब में साउथ अफ्रीका ने टारगेट ऐसे चेज़ किया जैसे कोई दूल्हा कोरियोग्राफर को| वहीँ प्रसिद्ध कृष्णा ने महत्वपूर्ण 85 रन का योगदान कर साउथ अफ्रीका को जिताया|
फाक्सी से बात करते हुए मैनेजमेंट ने कहा “पहले तो इंडियन फील्डर्स को प्लेयर ऑफ़ द मैच देना चाहते थे मगर किसी एक को ही देना था इसलिए प्रसिद्ध कृष्णा को चुना“|
फ़िलहाल, टीम कोहली के 53वी सेंचुरी सेलिब्रेट करने में बिजी है|




