कोरोना की दहशत ने एक तरह से देश व दुनिया को हिलाकर रख दिया है। परंतु कोरोना से ज़्यादा खतरनाक साबित हो रहा है कोरोना की वजह से होने वाला पैनिक यानी भ्रम की स्थिति।
भ्रम ऐसा की बिना बात सब कुछ बर्बाद कर दे। ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है पंजाब के पटियाला से जहां एक नवविवाहित दंपति का जीवन ऐसी ही कोरोना की दहशत ने बर्बाद कर रख दिया।
मंजीत और मंजीत दोनों की शादी हुयी थी और सुहागरात पर मंजीत यानी पुरुष मंजीत काफी शर्मा रहा था क्योंकि 28 साल सिंगल गुज़रने के बाद उसको अपने हाथों पर यकीन नहीं हो रहा था।मगर वहीं महिला मंजीत काफी उत्तेजित हो रही थी जो कि काफी अनुभवी थी।
2 घंटे तक पति के शर्माते रहने पर महिला मंजीत ने पुरूष मंजीत से कहा कि “करो ना”। पुरूष मंजीत जो पहले से कोरोना से खौफ में था उसे यकीन नहीं हो रहा था उसके साथ क्या हो गया है।
मंजीत ‘करो ना’ को कोरोना समझ ऐसे भागा जैसे ‘नशेड़ी पंजाबी युवक’ पंजाब पुलिस को देख भागते हैं। मंजीत के घरवालों ने मंजीत को 4 दिन तक कमरे में बंद कर के रखा और अब उसे अस्पताल ले जाया गया है।